Jharkhand News

मरहबा ह्यूमन सोसाइटी ने आजमीने हज को रुखसत किया

 

     झारखंड के आजमीनों का काफला जाने मदीना के लिए कोलकाता से जाने का सिलसिला जारी है ऐसे में रांची से कोलकाता  जाने वाले आजमीनों की खिदमत में मरहबा ह्यूमन सोसाइटी के मेंबरान लगातार रांची रेलवे स्टेशन में आजमीनों की सेवा में लगे हैं रांची से जाने वाले आजमीनों में आज रांची के तनवीर साबरी अपनी पत्नी के साथ हज पर रवाना हुए सोसाइटी तमाम आजमिनो से तमाम  इंसानों की खुशहाली, झारखंड ,और देश की खुशहाली की दुआ की अपील की,
     इस मौके पार सोसाइटी के सचिव नेहाल अहमद,नैय्यर शहाबी,शमशाद अनवर,परवेज खान,मो गुलजार,जेयाउद्दीन साबरी,साजिद ऊमर,आदि मौजूद थे,,

Leave a Response