All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

केबी एकेडमी स्कूल में गणतंत दिवस की धूम

Share the post

रांची: आज दिनांक 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर केबी एकेडमी स्कूल मेन रोड रांची में विद्यालय के प्रधानयापिका सबा जरीन के द्वारा झंडा तोलन किया गया। इस अवसर पर ड्रिल और सुपर रेस, बैलून रेस, जलेबी रेस आदि कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया।

सुपन रेस के विनर निबरस खान, बैलून रेस के विनर नेहा आफरीन, जलेबी रेस के विनर जैद अशरफ़, स्किपिंग रेस के विनर मोहम्मद नायाब, चॉकलेट रेस के विनर इनाया असलम रहे। इसके अलावा बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत एवं भाषण कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य फरीदा यासमीन, हिबा, आशिया, अतिया, शिफत, नादिया एवं सुपरिका, फरिया, जिकरा, शगुफ्ता, फौजिया उपस्थित थे।

Leave a Response