All India NewsJharkhand NewsRanchi Jharkhand NewsRanchi News

इराकी गर्ल्स स्कूल में गणतंत्र दिवस पर झण्डातोलन

Share the post

रांची: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर इराकी गर्ल्स स्कूल , कर्बला चौक ,रांची गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जमीयतुल इराक़ीन के सदर हसीब अख्तर ने तिरंगा फहरा कर किय। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। रफत, नाज़ ,अलिसा परवीन और शबीना परवीन ने 26 जनवरी की अहमियत पर तकरीर कर लोगों को बताया की 26 जनवरी 1949 को भारतीय संविधान बनकर तैयार हो गया था। इसे बनाने में दो वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा। 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान को लागू किया गया। यह दिन हमारे लिए बड़े गर्व का दिन है।

नूरी यास्मीन ने कलाम पाक की तिलावत से कार्यक्रम का आगाज किया। तैयबा और आयशा ने झांसी की रानी वो रजिया सुल्तान बन कर कार्यक्रम पेश किया , चाहत ,अलीशा , फरहीन अपने-अपने ग्रुप के साथ देश भक्ति गीत एवं कार्यक्रम प्रस्तुत किया।छात्राओं को टीचर दरख़शा परवीन,जूही नाज, शाकरा तरन्नुम,नाहिद परवीन, अफसा परवीन का साथ मिला मौलाना आजाद डे ड्राइंग एंड पेंटिंग कंपटीशन में जीते हुए प्रतियोगियों को आज मोमेंटम एंड मेडल देकर महासचिव सैफ उल हक ,हसीब अख्तर और आए हुए मेहमानों ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में पूर्व सदर सिराजुद्दीन, प्रोफेसर अनिसुर रहमान,झारखंड अंजुमन के जुनैद अनवर, हाइ कोर्ट के वकील जैद अहमद, मोहम्मद फारूक,फारूक आजम,इनाम उल हक, जकी अहमद, मोहम्मद मुनीरूद्दीन,सर्वे ऑफिसर से रिटायर सुभान अहमद,सुल्तान ज़ुबैर,तबरेज अज़ीज़ ,शाहबुल हक,मो तनवीर,इबरार हसन आदि मेहमानों में शामिल थे। कमिटी के तरफ से मौके पर सैफूल हक (महासचिव) दस्तगीर आलम उपाध्यक्ष मुजाहिद सोहेल, कोषाध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य (आमला मेम्बर ) अरसद शमीम, जावेद शहज़ाद ,, मो उसामा, मातिन उर रहमान, परवेज आलम, अब्दुल गफूर, नय्यर परवेज निगरा के अफरोज आलम, एजाज अहमद,मो अनस,सुलतान ज़ुबैर के अलावा सरवर खान भी शामिल थे।

Leave a Response