राँची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने किया ओरमांझी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण


जनता एवं अधिकारियों से हुए रूबरू
प्रखंड व अंचल कार्यालय को भ्रष्टाचार्यों से रखे मुक्त: उपायुक्त

ओरमांझी-ओरमांझी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण करने बुधवार को रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री दिन के एक बजे पहुंचे.इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड व अंचल के अनेकों विभागों में घूम घूम क़र विभागों के कार्यों क़ा जायजा लिया,और कर्मचारियों से काम में तेजी लाने की बात कहीं.बेहतर कार्य प्रगति के लिए उपायुक्त ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सभी पदाधिकारी कर्मी ससमय कार्यालय आयें और पूरी कार्यावधि के दौरान तन्मयता से कार्य करते हुए आमजनों की समस्याओं का निष्पादन करें। आम लोगों को कार्यालय का चक्कर ना काटना पड़े पड़े, समस्याओं का त्वरित समाधान करें।प्रखंड विकास पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया संग कार्यालय में बैठ क़र सरकार की योजनाओं को समाज अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही,

वहीं डीसी महोदय ने केंद्र व राज्य के योजनाओं को करमबद्ध तरीके से कर्मचारियों के साथ सामंजस बनाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की भरपूर कोशिश करें,प्रखंड व अंचल कार्यालय में आने वाले ग्रामीणों की समस्याएं निपटने की कोशिश करें.प्रखंड मुख्यालय में आने वाले ग्रामीणों को मुख्यालय का बार-बार चक्कर काटना ना पड़े इसका अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष ध्यान दें।

वहीं अधिकारियों को आदेश दिया कि प्रखंड व अंचल को भ्रष्टाचारियों से मुक्त रखें.उपायुक्त ने प्रखण्ड तथा अंचल के लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, जनशिकायत, पेंशन तथा अन्य की जांच की गई। मौजूदा एवं पिछले वित्तीय वर्ष में अबुआ आवास का लक्ष्य और कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने त्वरित गति से आवास पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उपायुक्त द्वारा किस्त के भुगतान में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया।

