All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

“झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने स्वैच्छिक रक्तदान संगठन लहू बोलेगा को सम्मानित किया”

Share the post

आज विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग और झारखंड राज्य सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड ने संयुक्त रूप से चर्चा और सम्मान समारोह,हज़ हॉउस, रांची में आयोजित किया था जिसके कार्यक्रम संयोजक सह अध्यक्ष जनाब हिदायतुल्लाह
खान के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग और झारखंड राज्य सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के द्वारा पहली बार इस तरह का कार्यक्रम संयुक्त रूप से हुआ,जिसके झारखंड सरकार के तीन मंत्री उपस्थित थे जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मंत्री हफ़िज़ूल हसन(अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री),माननीय मंत्री स्वास्थ्य इरफ़ान अंसारी, माननीय मंत्री नगर विकास सुदीप कुमार सोनू, राज्य सभा सांसद सह अध्यक्ष सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड,अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग हिदायतुल्लाह खान के हाथों स्वैच्छिक रक्तदान संगठन “लहू बोलेगा” के संस्थापक नदीम खान को प्रशंसा पत्र एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।

हम रक्तदान संगठन लहू बोलेगा आभारी है झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग एवं सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के साथ ही विशेष आभारी चैयरमैन जनाब हिदायतुल्लाह खान साहब के है।

कार्यक्रम में लहू बोलेगा के इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,आसिफ़ अहमद,डॉ दानिश रहमानी,साज़िद उमर,सनम खान,कारी असजद, मो बब्बर, अकरम रशीद,एलिग शारिक अहमद,मुर्शिद आलम,जावेद खान उपस्थित थे।

Leave a Response