अल्पसंख्यकों से जुडें 32 सुत्री मांग पत्र मंत्री को सौपा


रांची: विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर हज हाउस रांची में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान आमया संगठन के द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी को 32 सुत्री मांग पत्र सौपा गया।
जिसमें 10 जून 2022 रांची गोलीकांड में पीड़ित परिवार को न्याय देने, माॅबलीचिंग रोकने हेतु कानून बनाने, 4401 उर्दू सहायक शिक्षक के बैकलॉग 3712 पद को अल्पसंख्यक आयोग आदेशवाद संख्या 174/2015 के अनुसार भरने, 543 उर्दू स्कूल जिनका उर्दू स्टेटस और जुमा की सप्ताहिक छुट्टी समाप्त कर दी गई उन स्कूलो में पुना स्टेटस बहाल करने, मदरसा आलिम फाजिल की परीक्षा विश्विद्यालय स्थापित कर करवाने, अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में +2 विधालय की स्थापना करने, अल्पसंख्यकों के लिए बजट में बढ़ोतरी करने, अल्पसंख्यक छात्रों को प्री मैट्रिक छात्रवृति देने, अल्पसंख्यक युवको स्किल्ड ट्रेनिंग देने, यूपीएस, जेपीएससी, जेएससीए के लिए अल्पसंख्यक कोचिंग संस्थान चालू करने, अल्पसंख्यक निदेशालय का गठ़न करने, बुनकरों एवं ट्रेलरिंग पेशा से जुड़े अल्पसंख्यकों को सरकारी कार्य आवंटित करने, अल्पसंख्यक भूमिहीन को जमीन आवंटन करने, अल्पसंख्यक किसानों के लिए योजना शुरु करने, अल्पसंख्यक संवेदक व सप्लायर को कार्य आवंटित करने, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के तर्ज पर झारखंड में भैंस वंसीय पशुओं के स्लॉटर की अनुमति देने आदि प्रमुख मांग रखा गया, जिसपर मंत्री ने मांगों पर कार्रवाई का भरोसा दिया।
इस मौके पर आमया संगठन के अध्यक्ष एस अली, समाजसेवी तनवीर अहमद, मो बाबर, मुस्लिम अंसारी, मौलान जियाउल होदा, इस्मे आजम आदि शामिल थे।
