All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

कांग्रेस मुख्यालय में स्वर्गीय हाजी अब्दुल रज्जाक अंसारी की जयंती मनाई गई

Share the post

गुलाम अहमद मीर ने कहा बुनकरों के मसीहा थे रज्जाक अंसारी

रांची: आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मंत्री स्वर्गीय हाजी अब्दुल रज्जाक अंसारी की 108वीं जयंती मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता रोशन लाल भाटिया ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद अमीर थे।

अपने संबोधन में गुलाम अहमद मीर ने कहा कि स्वर्गीय हाजी अब्दुल रज्जाक अंसारी बुनकरों के मसीहा थे। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, और आर्थिक क्षेत्र में काफी काम किया। और बुनकरों के हालात सुधारने के लिए पावर लूम की स्थापना की। उन्होंने जीवन पर्यंत अंसारी मोमिन बिरादरी के उत्थान के लिए काम किया।

आज इरबा मेडिकल हब के रूप में जाना जाता है। मौके पर मंजूर अहमद अंसारी ने बुनकरों के उत्थान के लिए सरकारी सहायता की मांग की। इस पर गुलाम अहमद मीर ने सकारात्मक जवाब दिया। इस अवसर पर प्रखर समाजवादी नेता और एकाकृत बिहार के मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती भी मनाई गई। जयंती समारोह का संचालन झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी ने किया।

इस अवसर पर सईद अंसारी, अनवार अहमद अंसारी, मंजूर अंसारी, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, विधायक राजेश कश्यप, विधायक सुरेश बैठा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राजीव रंजन, अख्तर अंसारी, शशि भूषण राय, जगदीश साहू, अभिलाष साहू, राजन वर्मा, मंजर मुजीबी, फिरोज अंसारी, नूर मोहम्मद, वारिस कुरैशी, गुंजन सिंह, रमा खलखो, समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Response