राजधानी इवेंट्स एंड वेडिंग प्लानर प्रतिष्ठान का शुभारंभ


शादी-ब्याह की सभी व्यवस्थाएं एक ही जगह से होगी उपलब्ध
रांची। शादी-ब्याह की तैयारी करना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए प्लानिंग करना, बजट बनाना, मेहमानों को बुलाना और खान-पान, टेंट, साज-सज्जा समेत अन्य इंतजाम करने में आयोजक को विभिन्न सरकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अगर वर-वधू दोनों पक्ष नौकरीपेशा हैं या बिजनेस से जुड़े हैं तो यह और भी कठिन टास्क हो जाता है। कुछ लोग डेस्टिनेशन वेडिंग भी पसंद करते हैं, जिसका इंतजाम करना और भी जटिल है।
ऐसे में वेडिंग प्लानर की सेवाएं इन समस्याओं के समाधान की दिशा में काफी सहयोगी होती हैं।

इसके मद्देनजर रांची शहर के कडरू में राजधानी इवेंट्स एंड वेडिंग प्लानर का शुभारंभ किया गया है।
प्रतिष्ठान का उद्घाटन शुक्रवार को शहर के जाने-माने समाजसेवी मो.सईद व अन्य गणमान्य ने संयुक्त रूप से किया।
इस संबंध में राजधानी इवेंट्स एंड वेडिंग प्लानर के संचालक मो.आरिफ ने बताया कि शादी-ब्याह के लिए मेहंदी की रस्म से लेकर सभी प्रकार के आयोजन व हनीमून ट्रिप तक की व्यवस्था वेडिंग प्लानर के तहत उपलब्ध होगी।
बड़े व मेट्रो शहरों की तर्ज पर अब रांची में भी शादी-ब्याह के सभी इंतजाम व प्रबंध एक ही छत के नीचे कराई गई है।
राजधानी इवेंट्स एंड वेडिंग प्लानर प्रतिष्ठान के उद्घाटन के अवसर पर हाजी अब्दुल रशीद, नूर हसन, नेहाल हसन, अकिलुर्रहमान, मोहम्मद तौफीक, रघुनंदन प्रसाद, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद अफजल, शमीम निजामी, अकीलुर रहमान, अब्दुल खालिक, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
