Saturday, October 5, 2024
Ranchi News

इक्फाई विश्वविद्यालय ने मनाया संस्थापक दिवस

रक्तदान शिविर और विचार गोष्ठी आयोजित


डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी लैब और प्राथमिक चिकित्सा इकाई का उद्घाटन

सामाजिक सशक्तिकरण में शैक्षणिक संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका: प्रो.(डॉ.)रमन कुमार झा


स्वामी अंतरानंद जी महाराज के प्रेरक प्रसंगों ने किया मंत्रमुग्ध

वरीय संवाददाता
रांची। इक्फाई विश्वविद्यालय, झारखंड ने शुक्रवार को अपने संस्थापक स्व. एनजे यासस्वी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर और व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ इक्फाई सोसाईटी की अध्यक्ष एन शोभारानी यासस्वी के आशीर्वचनों से हुई।
इस अवसर पर राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और हरमू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रांची के संयुक्त सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) रमन कुमार झा के गहन विचारों से हुई।


रक्तदान शिविर के अतिथि डॉ.रवि भूषण प्रसाद पांडे, प्रो.एमेरिटस, एलसीएमसीएच, डॉ.सुहास टेटरवे, संस्थापक हरमू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रांची थे।
वहीं,एनजे यासस्वी मेमोरियल व्याख्यान श्रृंखला की शुरुआत राम कृष्ण मिशन, रांची के स्वामी अंतरानंद जी महाराज के प्रेरक संबोधन और लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण द्वारा नेतृत्व पर बातचीत के साथ हुई।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को इक्फ़ाई समूह और इसके संस्थापक के दर्शन के बारे में शिक्षित करना था। यह आयोजन अपने संस्थापक के नाम पर व्याख्यानों की श्रृंखला के माध्यम से इक्फ़ाई समूह के मूल्य को विकसित करने में सफल रहा।
मौके पर इक्फाई समूह के संस्थापक को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कुलसचिव प्रो. (डॉ.) जेबी पटनायक ने समापन भाषण दिया। कार्यक्रम में डीन (अकादमिक) प्रो. अरविंद कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन डीन (छात्र कल्याण) डॉ. शोवोना चौधरी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।
बाक्स:
*डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी लैब और प्राथमिक चिकित्सा इकाई का उद्घाटन

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय में डेटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी लैब के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा इकाई का भी उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में इक्फ़ाई विश्वविद्यालय झारखंड के संकाय सदस्यों, स्टाफ सदस्यों और सभी छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

Leave a Response