Saturday, July 27, 2024
Ranchi News

पिछड़ी जातियों को राजीनीति एवं संवैधानिक संस्थाओं में उचित भागीदारी की माँग

राँची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने झारखंड कांग्रेस प्रभारी को ज्ञापन सौंपा

राँची: राजनीतिक एवं संवैधानिक संस्थाओं में उचित भागीदारी की माँग को लेकर शुक्रवार को राँची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष शमीम अख्तर आज़ाद ने नई दिल्ली में झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि झारखंड में कांग्रेस द्वारा लगातार पिछड़ी जातियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। जिसके कारण पिछड़ी जाति के लोग कांग्रेस पार्टी से दूरी भी बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी एवं संवैधानिक संस्थाओं में सिर्फ ऊंची जातियों को ही प्राथमिकता दी जा रही है। जिस से पिछड़ी जाति के लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति नाराजगी है। उन्होंने कहा कि झारखंड में अभी भी अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम,मदरसा बोर्ड, बुनकर आयोग, उर्दू अकादमी,महिला आयोग का गठन नहीं हुआ है।उन्होंने झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी से माँग की कि उक्त संस्थाओं का गठन/पुनर्गठन करते हुए पिछड़ी जातियों को उचित भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

Leave a Response