ओरमांझी प्रखंड उप प्रमुख रिजवान अंसारी का फेसबुक अकाउंट हैक


मुजफ्फर हुसैन संवाददाता
, राँची:- विभिन्न स्रोतों से ओरमांझी प्रखंड उप प्रमुख रिजवान अंसारी के नाम से हैक करके फर्जी फेसबुक सोशल मीडिया अकाउंट में अपनी गलत मंशा की पूर्ति हेतु फर्जी अकाउंट से मैसेज भेजे जाने संबंधित सूचना प्राप्त है। ओरमांझी प्रखंड उप प्रमुख रिजवान अंसारी मीडियाकर्मी को बतलाया कि क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से सेवा और लोकप्रियता को देखकर मेरा नाम से फेसबुक में फर्जी अकाउंट बनाकर नाम को बदनाम करने का कोशिश किया जा रहा। फेसबुक सोशल मीडिया अकॉउंट में किसी भी तरह गलत तरीका से कोई गलत अकाउंट संचालित नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी कार्यों व आवश्यक सूचनाएं आम जनों तक पहुंचाने हेतु ओरमांझी प्रखंड उप प्रमुख रिजवान अंसारी के नाम से आधिकारिक फेसबुक एवं व्हाट्सएप्प पर अकाउंट संचालित किया जाता है। ओरमांझी प्रखंड उप प्रमुख रिजवान अंसारी द्वारा संचालित सोशल मीडिया हैंडल से किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह का कोई गलत मैसेज नहीं किया गया है और सभी लोगों से अपील है कि वे किसी भी फर्जी आईडी से कोई भी मैसेज आने पर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया ना दें। मामले की गंभीरता को देखते हुए फर्जी तरीके से लोगों को गुमराह करने वाले दोषियों को पकड़ने एवं उन पर कड़ी कार्रवाई करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
