HomeAll India Newsरेड सी इंटरनेशनल स्कूल आज़ाद बस्ती के. एम. रोड में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रेड सी इंटरनेशनल स्कूल आज़ाद बस्ती के. एम. रोड में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


आज दिनांक 15 जनवरी 2025 रेड सी इंटरनेशनल स्कूल, के. एम. रोड में बाहरी छात्रों के लिए एक भव्य ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आसपास के अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले तथा शिक्षा से वंचित स्लम एरिया के कई बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में तीन आयु वर्गों के छात्रों ने हिस्सा लिया: ग्रुप ए (3-4 वर्ष), ग्रुप बी (5-6 वर्ष), और ग्रुप सी (7-8 वर्ष)। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से कागज पर उतार कर सबको प्रभावित किया।

आज के ड्रॉइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और नकद राशि से देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:
ग्रुप ए:
- प्रथम स्थान – अनाबिया एजाज
- द्वितीय स्थान – अज़ान कुरैशी
- तृतीय स्थान – मोहम्मद अरीस
ग्रुप बी - प्रथम स्थान – आयशा अलीफिया
- द्वितीय स्थान – अलायेका फातिमा
- तृतीय स्थान – आयशा हुमैरा
ग्रुप सी - प्रथम स्थान – अक्शा परवीन
- द्वितीय स्थान – सिदरा एजाज
- तृतीय स्थान – मोहम्मद सुफियान
- प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले को ₹1000 नकद, मोमेंटो, प्रमाणपत्र, और मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पाने वाले को ₹700 नकद, मोमेंटो, प्रमाणपत्र, और मेडल देकर सम्मानित किया और तृतीय स्थान पाने वाले को ₹500 नकद, मोमेंटो, प्रमाणपत्र, और मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए गए, जिन्हें स्कूल की प्रिंसिपल सोनी सितारा केरकेट्टा और कांटाटोली ब्रांच के इंचार्ज अली ज़ुबैरी ने वितरित किया।
- आज ड्रॉइंग प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एवं मुख्य जज जाने माने पेंटर आर्टिस्ट जनाब डॉ. जाकिर हुसैन ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जो गवर्नमेंट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के कला के शिक्षक है तथा कला जगत के एक जाने माने चेहरों में से एक है । उन्होंने हर प्रकार के चित्रों को कैनवास में उतार के अपनी प्रतिभा को दर्शाया है तथा अपनी पहचान बनाई है। इन्होने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेड सी स्कूल बच्चों के समूर्ण विकास पर विस्वास करता है। उस तरह के एक्स्ट्रा एक्टिविटीज बच्चों के अंदर छुपे हुए प्रतिभा को निखारने के काम करती है। पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक और मानसिक विकास भी बहुत ज़रूरी है।
- इस संबंध में स्कूल की प्राचार्या सोनी सितारा केरकेट्टा ने बताया कि ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पठन-पाठन और किताब कॉपी से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया जो बच्चे मोबाइल से जुड़े रहते है , उन्हें मोबाइल से दूरी बनाए रखने और किताब कॉपी से लगाव बढ़ाने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।
- आज का यह ड्राइंग प्रतियोगिता न केवल बच्चों की क्रिएटिविटी, कला, काल्पनिक सोच को प्रोत्साहित करने का माध्यम बनी, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के जज़्बे को भी बढ़ावा दिया। रेड सी इंटरनेशनल स्कूल हमेशा से छात्रों के ओवर ऑल डेवलपमेंट के लिए काम करता रहा है जाहे वह स्कूल के बाहर के छात्र ही क्यों ना हों और आगे भी इस प्रकार केकार्यक्रम को करता रहेगा। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापिका श्रीमती सोनी सितारा केरकेट्टा, निजामुद्दीन ज़ुबैरी, तनवीर अहमद, अली ज़ुबैरी की अहम भूमिका रही, साथ ही तमन्ना, खुशनुमा, सादिया, सना, किरन, कुलसुम, नीलू, सदफ, कशिश, मनौवर, शशी, अतिका, नाज, चंदा, सजरा और शहमा सर सहित सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


You Might Also Like
रांची रेलवे स्टेशन पर नारकोस अभियान के तहत 22 किलो गांजा बरामद
रांची मंडल में आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ अलर्ट हैl उसी क्रम में दिनांक...
भारत सरकार शिक्षकों को कराएगी स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग
झारखण्ड में भी जल्द ही दिलाई जाएगी ट्रेनिंग- सचिव तौफीक हुसैन रांची: भारत सरकार एवं प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर...
खदीजतुल कुबरा मस्जिद में मुकम्मल किया गया तराबी की नमाज
पतरातू।पतरातू प्रखंड अंतर्गत तालाटांड के खदीजतूल कुबरा मस्जिद में रविवार को तराबी की नमाज मुकम्मल किया गया। रमजान के पाक...
ईद और रामनवमी पर्व का लेकर केन्द्रीय शांति समिति की बैठक
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील...