चूड़ीहार वेलफेयर ट्रस्ट झारखंड ने बल्ड डोनेशन कैंप का आयोजन किया


61 यूनिट ब्लड डोनेशन कैंप में संग्रह किया गया
रांची : चूड़ीहार वेलफेयर ट्रस्ट झारखंड के द्वारा मन्नत बैंक्विट हॉल निकट पेट्रोल पंप कांटाटोली रांची में बल्ड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर चूड़ीहार वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि बल्ड डोनेशन कैंप का उद्देश्य ब्लड डोनेट कर दूसरों की जान बचाने का काम करेंगे, और खुद को भी स्वस्थ्य रखेंगे. उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप में सर्व समाज के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया. चूड़ीहार वेलफेयर ट्रस्ट झारखंड के सचिव फिरोज हसन ने कहा कि हमारी सभी से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करते रहें, ताकि आप दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ-साथ खुद को भी स्वस्थ्य रख सकें. ब्लड डोनर ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है. कोषाध्यक्ष जफर अलम ने कहा कि हमारी क्षेत्रवासियों से अपील है कि इस कैंपों में पहुंचकर रक्तदान करें, ताकि अधिक से अधिक जरुरत मंदों की मदद हो सकें.

संस्थापक मोहम्मद इरफान ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस मौके पर अध्यक्ष शकील अहमद, सरपरस्त हाजी यासीन,संस्थापक मोहम्मद इरफान, सचिव फिरोज हसन, कोषाध्यक्ष जफर आलम, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जमील अख्तर, संचालक गोल्डेन सिद्दिकी, संगठन मंत्री मोहम्मद मनीर उर्फ पप्पु, पंचपरगना के अध्यक्ष तौसीफ रजा समेत कई लोग मौजूद थे।
