Saturday, July 27, 2024
Lohardga News

केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी राजनीति से प्रेरित: हाजी शकील

लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को किया जा रहा डराने का प्रयास, एजेंसी जांच करे कहां से आया पैसा

लोहरदगाः लोहरदगा जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद ने प्रेस बयान जारी कर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्री अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव सामने है, इसलिए अब भाजपा विपक्षी पार्टियों के विरुद्ध केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ऐसा करके भाजपा कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों को डराने का प्रयास कर रही है। धीरज प्रसाद साहू खानदानी कांग्रेसी हैं। वे कांग्रेस में ही रहेंगे। उन्हें डराकर कांग्रेस में कोई हटा नहीं सकता है। जहां तक उनके ठिकानों से करोड़ों रुपए बरामदगी का मामला है, तो धीरज साहू के पूर्वज ही बड़े बिजनेस मैन रहे हैं। उनके पास आज का कमाया हुआ पैसा नहीं है। बड़े-बड़े बिजनेस मैन के पास नकद राशि होना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। बलमुचू ने कहा कि यह ईमानदारी का पैसा है। इसे कोई भी दो नंबर का पैसा नहीं कह सकता है। जांच एजेंसियां को यह पता लगाना चाहिए कि यह पैसा कहां से आया है। जांच एजेंसियों को जांच करके यह सामने रखना भी चाहिए ताकि जिस तरह के आरोप भाजपा की ओर से लगाए जा रहे हैं, उसका भी खुलासा हो सके। श्री अहमद ने इस तरह की कार्रवाई को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताया। कहा कि इससे न तो भाजपा को कोई लाभ होने वाला है और न ही विपक्षी दलों को कोई नुक़सान होगा। उन्होंने पीएम मोदी के द्वारा ट्विटर के माध्यम से दिए इस बयान पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें उन्होंने पाई-पाई पैसा निकालने की बात कही है। हाजी शकील अहमद ने कहा कि यह कोई चोरी का पैसा नहीं है।

Leave a Response