Monday, September 9, 2024
Lohardga News

कुरैशी फ्यूल सेंटर के द्वारा किया गया लंगर का आयोजन

लोहरदगा: शहंशाहे लोहरदगा हजरत बाबा दुख्ख़न शाह के 99वें वां उर्स के मौके पर कुरैश फ्यूल सेंटर के संचालक हाजी अफसर कुरैशी के द्वारा लंगर खानी का आयोजन किया गया। लंगर खानी में मदरसा कमेटी, मजार कमेटी सहित कई मस्जिदों के इमाम व हाफिज वह मौलानाओं सहित बाबा के उर्स में आए जायरिनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कुरैशी फ्यूल सेंटर के संचालक हाजी अफसर कुरैशी ने कहा के झारखंड सहित देश के अलग-अलग राज्यों से लाखों लोग बाबा के उर्स में पहुंचते हैं। कुरैश फ्यूल सेंटर के द्वारा उर्स में आए बाबा के मेहमानों के लिए लंगर खानी का आयोजन किया जाता है जिससे कि लोगों की सेवा की जा सके।

Leave a Response