Tuesday, September 17, 2024
Blog

पुलिस एसोसिएशन ने नये डीजीपी को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिया

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पूरी प्रांतीय टीम ने श्री अनुराग गुप्ता सर को झारखंड राज्य के नये डीजीपी बनने के उपरांत शिष्टाचार पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिया गया और मिठाई भी खिलाया गया।

उन्होंने अस्वस्थ किया कि सभी सदस्यों के कल्याण के लिए जो भी काम होगा,आपलोग तुरंत आकर हमसे मिलिए हर संभव मदद किया जाएगा। इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविंद प्रसाद यादव,मै (महामंत्री मो.महताब आलम),सयुंक्त सचिव रंजन कुमार जी, संगठन सचिव अंजनी कुमार जी मौजूद थे।
मो महताब आलम*
महामंत्री* *
*झारखंड *पुलिस* एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय राँची

Leave a Response