Saturday, July 27, 2024
Lohardga News

इदारा ए शरिया के तहरीके बेदारी व इसलाहे मोआशरा कांफ्रेंस के सफल आयोजन को लेकर अंजुमन के अध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी जताया आभार

लोहरदगा : इदारा ए शरिया के तहरीके बेदारी व इसलाहे मोआशरा कांफ्रेंस के सफल आयोजन को लेकर अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी ने कार्यक्रम की सफलता पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सभी थाना के प्रभारी और लोहरदगा सहित सेन्हा प्रखंड के इम्तियाज अंसारी सेन्हा इमरान आज़ाद अंसारी सेरेघातु इम्तियाज़ अहमद सेरेंघातु फिरोज अंसारी अर्रु मोकतार अंसारी सदर सेन्हा बबलू अंसारी पूर्व सेक्रेटरी सेन्हा जहूर अंसारी रुस्तम अंसारी भड़गांव तौफीक अंसारी भड़गांव हनीफ अंसारी, कुडू उप प्रमुख ऐनुल अंसारी के नेतृत्व में लोहरदगा ईदगाह मैदान पहुंचे अपने गांव से सम्मानित लोगो के साथ चीरी से राजी अहमद, मुस्लिम अंसारी, शाहिद अंसारी,लापुर से आलो कुरैशी,अनवर कुरैशी, सुंदरू से नवाज खान,असलम खान,सहबुल राय, टाकू से खुर्शीद खान,असगर खान,नंतीलो से जमील अंसारी, रबुल अंसारी हाफिज सहनवाज राजा, चंडू से इम्तियाज खान,जोंजरो से परवेज आलम,हाजी सुलतान अंसारी, कमले से अबुल अंसारी,रुस्तम अंसारी, जारिओ से जैनुल अंसारी, छोटकी चांपी से कबीर अंसारी,जन्मोहम्मद अंसारी, कुडू से सलीम अमीर, सुकमार से अफरोज आलम ,मास्टर हासिम अंसारी,नजीबुल अंसारी, भंडरा प्रखंड से आफताब आलम,हाफ़िज़ अब्दुल मुबीन, सकील अंसारी, सलमान अंसारी के साथ साथ दर्जनो अंजुमन के अन्य पदाधिकारी व कुरसे अंजुमन सदर नुसरत अंसारी वह सेकेट्री हातिम अंसारी वह मेम्बर रफिक अंसारी हसीब अंसारी मुमताज अंसारी समसाद अंसारी खलील अंसारी गलियां टोली सदर तबारक अंसारी सेकेट्री सजाद अंसारी खुज्जी सदर अजीम अंसारी सेकेट्री साबीर अंसारी हेंसल सदर साकिर अंसारी सेकेट्री ऐकराम अंसारी हेंसल नवाटोली सदर उल्फत अंसारी सेकेट्री रफीक अंसारी हिरही सदर नेजाम अंसारी सेकेट्री हफिजुल अंसारी आदि का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि इन तमाम लोगों के सहयोग के बिना इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित करना संभव था उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय इन लोगों को देते हुए इन लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया है। साथ ही उलमा अहले सुन्नत के पूर्व सदर मौलाना रियाजुद्दीन का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी देखरेख में कार्यक्रम का सफल आयोजन हो पाना संभव हुआ। वही पल में अहले सुन्नत के पूर्व सदर मौलाना रियाजुद्दीन ने कहा कि ओम और समाज के इतिहास के लिए आयोजित इस कार्यक्रम को सदियों तक लोहरदगा सहित राज्य की आवाम याद रखेगी निश्चित तौर से इस आयोजन में जिले के सभी लोगों का जो समर्थन और सहयोग मिला उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए मिसाल बनेगी।

Leave a Response