BlogLohardga News

इदारा-ए शरिया तहरीके बेदारी व इसलाहे मोआशरा कांफ्रेंस की समीक्षा बैठक संपन्न

Share the post

(लोहरदगा): लोहरदगा ईदगाह मैदान मे अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा द्वारा इदारा-ए शरिया तहरीके बेदारी व इसलाहे मोआशरा कांफ्रेंस का विगत 18दिसंबर 2023को आयोजित जलसा का समीक्षा बैठक लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी अफसर कुरैशी की अध्यक्षता में शनिवार को हाजी अफसर कुरैशी के निवास स्थान में संपन्न हुआ। बैठक में हाजी अफसर कुरैशी ने कहा कि जेमैतूल कोरेश इस्लाम नगर और राहत नगर के नव जवानों का काफी अच्छा योगदान था किसी भी आयोजन का सफल करने में युवा कार्यकर्ता से ही संभव होता है। नौजवानो का बहुत ज्यादा मेहनत रहा और ग्रामीण क्षेत्रों के अंजुमन इस्लामिया के सदर वा सेक्रेट्री और अवाम का सहयोग मिला। समीक्षा बैठक में आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया और बाकी राशि को बाबा दुखन शाह में मजार कमेटी को देने का निर्णय लिया गया।अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी अफसर कुरैशी, मौलाना रियाजुद्दीन अंसारी ,महिबुल्लाह अंसारी, मुख्तार अंसारी, इमरान आजाद अंसारी ,इमतियाज अहमद, जहूर अंसारी, हनीफ अंसारी ,फिरोज अंसारी ,अब्दुल रऊफ खान , यूसुफ अंसारी, मुमताज अंसारी, हातिम अंसारी, ऐनुल अंसारी ,हाजी शमसेर कुरैशी , मोबीन हाफिज मोबीन आदि उपस्थित थे।

Leave a Response