फ्रेंड्सऑफविकर्स सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद छात्राओं के दरमियान स्वेटर तक्सीम किया गया
शर्दियों के मौसम में बच्चे स्कूल यूनिफार्म के तौर सवेटर नहीं रहने के कारण स्कूल से गैरहाजिर रहते है। जिससे ड्रॉप आउट का खतरा बना रहता है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए फ्रेंड्सऑफविकर्स_सोसाइटी, रांची के स्कूल और मदरसा जाने वाले ज़रूरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर तक़सीम करती है।
इसी सिलसिले में क़ुरैशी अकैडमी , क़ुरैशी मोहल्लाह के 12 बच्चों को, इस्माइलिया गर्ल्स हाई स्कूल डोरंडा के 98 बच्चों को, मदरसा जामिया हुसैनिया, जामिया नगर कडरू के 75 बच्चों को और वकास एकेडमी, इलाही बख़्श कालोनी के 15 बच्चों के बीच स्वेटर तक़सीम किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल, फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी के कार्यकारणी सदस्य व सरपरस्त सईद अहमद , सोसाइटी के महा सचिव कमर सिद्दीकी, सचिव सोहैल अख्तर, कार्यकारणी सदस्य इम्तियाज़ अहमद, कडरू अंसारी पंचायत मुखिया व सामाजिक कार्यकर्ता सुजाउद्दीन साहब आदि मौजूद थे