Saturday, July 27, 2024
Ranchi Jharkhand

वैश्य मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिला मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा

आज 19 दिसंबर की शाम को झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु के नेतृत्व झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. कल देर रात को ही राजभवन (रांची) से फोन करके केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु को सूचना दी गई थी कि महामहिम राज्यपाल महोदय ने आप लोगों को मिलने का समय दिया है.
महामहिम राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के दरम्यान प्रतिनिधि मंडल ने आग्रह किया कि चालू विधानसभा के सत्र में ही ओबीसी को 27% आरक्षण, जाति आधारित जनगणना, वैश्य आयोग का गठन, छोटे दुकानदारों की 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, वैश्यों की जमीन लूट पर रोक, भदानीनगर थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिया जाए. महामहिम राज्यपाल श्री राधाकृष्णन ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को ध्यान से सुना और आश्वस्त किया कि उनकी ओर से सभी मामलों पर यथाशीघ्र सकारात्मक पहल की जायेगी.
इस प्रतिनिधि मंडल में कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष संजीव चौधरी एवं कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद साहु शामिल थे.

Leave a Response