झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ ने राज्य सभा सांसद डॉ० महुआ माजी से मिलकर दी जन्मदिन की बधाई
उर्दू शिक्षक संघ की वार्ता जल्द मुख्यमंत्री से कराई जायेगी : महुआ माजी
राँची, 10/12/23,
झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक का एक शिष्टमंडल संघ के महासचिव अमीन अहमद के नेतृत्व में मक़सूद ज़फ़र हादी, शहजाद अनवर, मो० फखरुद्दीन आदि द्वारा राज्य सभा सांसद डॉ० महुआ माजी के जन्मदिन के मौके पर उनके आवास जाकर जन्मदिन की बधाई दी गई एवं उनके द्वारा राज्य में शिक्षा हित में किये जा रहे कार्यों के प्रति आभार प्रकट किया गया।
संघ के महासचिव अमीन अहमद ने राज्य सभा सांसद डॉ० महुआ माजी से झारखंड में उर्दू सहित बांग्ला, ओड़िया एवं अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के विभिन्न समस्याओं को विस्तार पूर्वक रखा। सांसद डॉ० महुआ माजी ने कहा कि वे जल्द इन समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से संघ की वार्ता के लिए समय उपलब्ध करायेंगी।
उर्दू संघ उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके लंबी राजनीतिक जीवन में सफलता की कामना करती है।