बिरसा जैविक उद्यान के पास आरोग्य अमृततुल्य दुकान का हुआ उद्घाटन,कई स्वाद के मिलेंगे चाय
ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी के बिरसा जैविक उद्यान के समीप रांची रामगढ़ मुख्य मार्ग पर रविवार को आरोग्य अमृततुल्य के 769 शाखा चाय दुकान खुला,उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी पहुंचे थे। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दुकान क़ा उद्घाटन विधिवत फीता काटकर किया गया।
यह आरोग्य अमृततुल्य चाय की दुकान चाय के सोखीनो को अनेकों तरह के चाय का स्वादिष्ट देने के उद्देश्य से खोला गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामटहल चौधरी ने दुकान के संचालक शाहबाज अंसारी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि बड़ी खुशी होती है कि युवा पीढ़ी रोजगार से जुड़ क़र अपने परिवार का लालन पालन करते हैं, वहीं उन्होंने कहा कि इस दुकान से क्षेत्र की चाय पीने वाले लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा,बेकार बैठने से अच्छा है कि लोग रोजगार से जुड़े,वहीं उन्होंने कहा कि अच्छा व्यवहार रोजगार चलाने के लिए जरूरी है।आरोग्य अमृततुल्य दुकान के संचालक शाहबाज अंसारी ने बताया कि यह केंद्र चाय प्रेमियों का चार्जिंग प्वाइंट है।
यह आरोग्य अतुल्य की दुकान प्रखंड क्षेत्र का दूसरा चाय स्टॉल है जहां अलग अलग स्वाद के चाय उपलब्ध है। जो अपने में एक अलग अहसास दिलाएगा। यहां पर मसाला चाय 10 रुपए, लेमन टी 10 रुपए, ब्लैक टी 10 रुपए, गुड़ चाय 20,ग्रीन टी 20, कॉफी 20, चॉकलेट टी 20 रुपए,शुगर फ्री चाय 20 रुपए, प्रति कप की दर से उपलब्ध है। वहीं उन्होंने बताया कि इस दुकान में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाएगा, इस दुकान के चाय काफी स्वादिष्ट होंगे,जो लोगों को गैस्टिक की बीमारी से भी बचाएगी, ग्राहकों को बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई है.मौके पर मुख्य रूप से उप प्रमुख रिजवान अंसारी,गण्डेय प्रत्यासी इंतेखाब अंसारी,मिन्हाजअंसारी लक्ष्मी नारायण महतो सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।