All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

ओरमांझी बिरसा जू की शेरनी जया की मौत,किडनी बीमारी से थी ग्रस्त

Share the post

ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी बिरसा जैविक उद्यान की 15 वर्षीया जया नामक शेरनी की मौत रविवार की सुबह चार बजे हो गई,शेरनी पिछले 22 दिनों से बीमार चल रही थी,जिसका इलाज उद्यान के डॉक्टर डॉ ओमप्रकाश और रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा इलाज किया जा रहा था। मालूम हो की जया शेरनी को 2019 में गुजरात शक़्करबाग चिड़ियाघर चुनागढ़ से रेस्क्यू करके लाया गया था।तब से जया शेरनी उद्यान घूमने पहुंचने वाले सैलानियों का खूब मन बहलाती थी। मादा शेरनी का अंत्य परीक्षण तीन सदस्यीय पशु चिकित्सक दल एचओडी पैथोलॉजी डॉक्टर.एम.के.गुप्ता, रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. प्रज्ञा लकड़ा सहायक प्राध्यापक,एवं भगवान बिरसा जैविक उद्यान के पशु चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किया गया। जिसमें प्रथम दृष्टि में मृत्यु का कारण किडनी फंग्स पाया गया। गहन जांच हेतु शव के विभिन्न अंगों का सैंपल एकत्रित किया गया,जिसे विस्तृत जांच के लिए रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय एवं अन्य संस्थानों में भेजा जाएगा।जैविक उद्यान में एशियाई सिंह का एक जोड़ा नर और मादा लाने के लिए दो महीने पहले ही गुजरात के वन विभाग को अनुरोध किया जा चुका है,जिस पर कार्यवाही चल रही है। जिसे शीघ्र ही जैविक उद्यान में लाए जाने की उम्मीद की जा रही है। इस मौके पर उद्यान के मुख्य वन संरक्षक एवं निदेशक जब्बर सिँह अशोक कुमार सिंह, सहायक वन संरक्षक अशोक कुमार सिँह, वन क्षेत्र पदाधिकारी राम बाबू कुमार,जीव वैज्ञानिक विवेकानन्द एवं श्री पार्थ, तथा वनरक्षी राकेश अवस्थी, शशि भूषण कुमार, मुकेश कुमार,अमित कुमार एवं श्री ब्रजेन्द्र कुमार सिंह तथा अन्य पशुपालक एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response