यूको बैंक के स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ, रामकृष्ण मिशन सेनिटोरियम में किया पौधारोपण

मरीजों को बांटे कंबल व अन्य सामग्री
पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म: भावना सिन्हा

रांची। यूको बैंक का 83 वां स्थापना दिवस समारोह आगामी 6 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दौरान सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस क्रम में गुरुवार को रामकृष्ण मिशन सेनेटोरियम तुपुदाना (हटिया) में यूको बैंक आंचलिक कार्यालय की ओर से पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यूको बैंक आंचलिक कार्यालय की जोनल मैनेजर भावना सिन्हा के नेतृत्व में परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार व औषधीय पौधे लगाए गए।

मौके पर रामकृष्ण मिशन सेनेटोरियम एवं हॉस्पिटल के मरीजों के बीच कंबल, मिठाइयां व फल आदि बांटे गए।
अंचल प्रबंधक भावना सिन्हा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म है। जरूरतमंदों की सेवा के प्रति समर्पण से मानव जीवन सफल होता है।
इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन सेनेटोरियम के स्वामी शशांकानंद, यूको बैंक मुख्य शाखा, रांची के ब्रांच हेड श्रीकांत सिंह, यूको बैंक अंचल कार्यालय के मयंक शर्मा, मनोज कुमार, यूको बैंक के सम्मानित ग्राहक नरेंद्र मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।
