एदारा- ए- शरीया झारखण्ड का प्रतिनिधि मंडल अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री झारखण्ड हफीजुल हसन अंसारी से मिला


एदारा- ए – शरीया झारखंड का एक प्रतिनिधिमंडल एदारा- ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के नेतृत्व में झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी से उनके आवासीय कार्यालय में मिला एवं पुन: मंत्री बनाए जाने पर कमिटी की ओर से उन्हें मोबारकबाद देते हुए झारखंड के अल्पसंख्यकों के ज्वलंत समस्याओं से संबंधित उन्हें ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में झारखण्ड में उर्दू एकेडमी गठन की मांग, 15 सूत्री क्रियान्वयन समिति गठन की मांग,मदरसा बोर्ड गठन की मांग, राज्य हज कमिटी गठन की मांग, राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों कोMSDP स्कीम से लाभान्वित किए जाने,झारखण्ड में वैसे तमाम उर्दू स्कूल जिन्हें हिन्दी स्कूल में बदल दिया गया है को निरस्त करते हुए पूर्व की तरह उसका स्टेटस बहाल करते हुए उर्दू स्कूल बहाल किया जाना, झारखण्ड स्वतंत्रता सेनानी शहीद शेख भिखारी के नाम पर मोजाहिदे आजादी शेख भिखारी अरबी- फारसी यूनिवर्सिटी का झारखण्ड में अविलंब गठन किए जाने सम्बंधी मांग शामिल हैं।

प्रतिनिधिमण्डल में शामिल लोगों ने माननीय कल्याण मंत्री हफीजुल हसन से यह भी मांग की कि अल्पसंख्यकों में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतू झारखण्ड में अल्पसंख्यक शिक्षा विभाग की स्थापना कर उसे कल्याण विभाग के साथ जोड़ दिया जाए ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के शैक्षणिक प्रतिशत को बढा़या जा सके। माननीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने प्रतिनिधिमण्डल की बातों को पूरी गम्भीरता से सुना एवं ज्ञापन में दिए गए तमाम मुद्दों के अविलंब समाधान की बात कही। अल्पसंख्यकों में शिक्षा को बढ़ावा देने सम्बंधी अलग से बनाए जाने वाले विभाग की मांग पर श्री हसन ने कहा कि इस संदर्भ में वे बहुत जल्द झारखण्ड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर समस्या का अविलंब समाधान करेंगे। प्रतिनिधिमण्डल में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के साथ- साथ अकीलुर्रहमान, मो. इसलाम, कारी अय्यूब, मौलाना मसूद फरीदी( शहर काजी) , मौलाना गुलाम हैदर अली सहित अन्य गणमान्य लोग मुख्य रूप से शामिल थे।
