All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

राज्य से निर्यात को मिले बढावा-चैंबर

Share the post

झारखण्ड से कृषि उत्पादों के निर्यात की संभावनाओं को देखते हुए चैंबर ने प्रदेश में एक्सपोर्ट हाउस, पैक हाउस, इंस्पेक्शन हाउस और क्वालिटी कंट्रोल यूनिट लेबोरेटरी की स्थापना के साथ-साथ रांची में एयर कारगो की सुविधा में बढोत्तरी को जरूरी बताया। चैंबर की इंपोर्ट एक्सपोर्ट उप समिति की चैंबर भवन में संपन्न हुई बैठक में कहा गया कि प्रदेश से कृषि उत्पादों के निर्यात की अपार संभावनाएं हैं जिसके तहत माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस जैसे इमली, महुआ आदि तथा सब्जियों जैसे फूलगोभी, पत्तागोभी, भरकोली, गाजर, बिंस, मटर, टमाटर इत्यादि का निर्यात भारी मात्रा में किया जा सकता है। उप समिति चेयरमेन एसके अग्रवाल ने कहा कि झारखण्ड से ताजी सब्जियां निर्यात करने में फिलहाल कठिनाई है क्योंकि यहां पर नजदीक में कोई बंदरगाह नहीं है। यहां से फ्रेश सब्जी निर्यात करने से कृषकों की आमदनी बढाई जा सकती है। इसके लिए झारखण्ड में इरैडिशन की आवश्यकता होगी। साथ में मॉर्डन वेयरहाउस, मॉर्डन कोल्ड स्टोरेज यूनिट की भी आवश्यकता है, जिसकी विभागीय स्तर पर समीक्षा जरूरी है।

बैठक में यह भी कहा गया कि झारखण्ड से एक्सपोर्ट को बढावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा मैनेजिंग डायरेक्टर, एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड को नोडल अफसर के रूप में (एफेडा) नियुक्त किया गया है। आवश्यक है कि नोडल अफसर द्वारा कृषि विभाग, कृषि विश्वविद्यालय, केंद्र सरकार के आईसीएआर पलांडु के पदाधिकारियों के साथ साथ उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक कर, एक्सपोर्ट की संभावनाओं को गति देने की पहल की जाय। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने इस मामले में विभागीय उच्चाधिकारियों से वार्ता की बात कही।

बैठक में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, उप समिति चेयरमेन एसके अग्रवाल, सदस्य मनीष पियूष, सीए जेपी शर्मा, प्रेमशंकर मिश्रा, विवेक सिंघानिया, आदित्य कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनिल सरावगी ने दी।

Leave a Response