Blog

ओरमांझी थाना क्षेत्र के टुंडाहुली गांव में सरकारी स्कूल के रेलिंग में 21वर्षीय युवक का शव गमछा से लटका मिला

Share the post

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस मामले की कर रही है खोजबीन

ओरमांझी:ओरमांझी थाना क्षेत्र के टुंडाहुली गांव के एक सरकारी स्कूल में सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे चपरा कोचा गांव के फागन मुंडा का 21 वर्षीय पुत्र अनुराग मुंडा का शव स्कूल के रेलिंग में गमछे से लटका मिला,मौके पर पहुंची ओरमांझी पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा,और पंचनामा के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,वहीं पुलिस मामले की तकलीफ में जुट गई है

थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि युवक ने आत्महत्या किया हैं या उसका हत्या किया गया है. पुलिस अपने स्तर से दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है,वहीं परिजनों ने बताया की अनुराग बगल के पत्थर माइंड में गाड़ी चलाने का काम किया करता था,कल दिन के 10 बजे घर से निकला था, मगर वह वापस घर लौटकर नहीं आया,जिसकी खोज चारों ओर किया गया मगर रात भर कहीं पता नहीं चला,और सुबह में गांव की ग्रामीणों ने बताया की स्कुल में लाश मिला हैं, जानकारी मिलते ही दौड़े भागे स्कुल पहुंचा, और ज़ब घटनास्थल पर पहुंच अपने लगते जिगर के शव को देखा तो पूरी तरह से बदहवास हो गये। वहीं परिजनों ने बताया कि घर का इकलौता बेटा था जो गाड़ी चला कर हम लोगों का लालन पालन करता था,

उनके निधन से हम लोग बेसहारा हो गये,अब हम लोगों को कैसे गुजारा होगा,सरकार हमारी मदद करें, परिजनों ने हत्या का आशंका जाता है,वहीं परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि
घटना स्थल पर युवक कैसे आया और उसकी हत्या कैसे हुई यह कहां नहीं जा सकता,वहीं
क्षेत्र के ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में मौके पर जुट गए, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है।

Leave a Response