All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा: महताब

Share the post

महताब आलम द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित लोगों के चेहरे खिले

रांची : इकरा मस्जिद स्थित रतन टॉकीज चौक में एआईएमआईएम के पुर्व प्रत्याशी महताब आलम की ओर से असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। सत्यभारती के मेराज अंसारी , एजाज गद्दी ,गुलजार भाई, इनायत उल्ला के हाथों कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान महताब आलम ने कहा कि सत्य भारती से जुड़े लोग हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर हम लोगों के द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है। एजाज गद्दी ने कहा कि सोसायटी हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करता है। मौके पर मौजूद हाजी तनवीर आलम मानव सेवा करना परमधर्म है। इस अवसर पर 100 बुजुर्ग वृद्ध व जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया।

Leave a Response