रांची/ हजारीबाग। हजारीबाग जिले के इचाक और पदमा थाना सीमा क्षेत्र स्थित चमेली झरना में डूबे युवक का शव मंगलवार को बरामद किया गया। शव पूरी तरह से पानी में फुल चुका है। एनडीआरएफ टीम की कड़ी मेहनत और पुलिस प्रशासन की मशक्कत के बाद आखिर छ दिनों बाद मृतक युवक को चमेली झरना से बाहर निकाला गया।
बताते चलें की 6 जून को हजारीबाग जैन मंदिर गली निवासी जमन अब्बास अपने दोस्तो और रिश्तेदार संग नहाने के दौरान चमेली झरना खदान में डूब गया था। तब से एनडीआरएफ की टीम लगातार उसके शव को बरामद करने में जुटी थी। हालांकि, उन्हें अपने प्रयासों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। 11 जून की सुबह इचाक पुलिस को उसी झरने में एक शव तैरता हुआ मिला। इस खोज के बाद पुलिस ने शव को बरामद किया और पहचान कर मृतक जमन अब्बास के शव को अंतिम परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। घटना को लेकर फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना से हजारीबाग के स्थानीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। युवक की जान जाने से पूरा समाज दुखी हैं और चमेली झरना में इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों का पता लगाने के लिए गहन जांच की मांग किया हैं। एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से अधिक जानकारी जुटाने और उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन पर घटित घटनाओं को एक साथ जोड़ने के लिए काम कर रही हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, अधिकारियों से घटना और युवक के डूबने के कारणों के बारे में अधिक स्पष्टता होते चली जायेगी। इधर शव निकलते ही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने इसकी जांच कर पुलिस को उचित कार्यवाई करने की मांग की है।
परिजनों ने कहा की ऐसे डेम, झील को सील कर देना चाहिए या डेंजर जोन का साइन लगाना चाहिए
जिस जिस जिला में झील, तालाब, नदी है उस जिला में सरकारी गोता खोर की बहाली होनी चाहिए
NDRF की टीम को सशक्त बनाने पर सरकार को काम करनी चाहिए