All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

कांके प्रखंड सह अंचल मुख्यालय में विधायक सुरेश बैठा ने की आधिकारिक समीक्षा बैठक

Share the post

कई क़ो लगाया फटकार तो कई अधिकारियों क़ा किया सराहना

कांके(मोहसीनआलम)-कांके प्रखंड सह अंचल मुख्यालय में बुधवार क़ो कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने प्रखंड व अंचल के अधिकारियों विभागीय पदाधिकारियों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों संग समीक्षा बैठक क़र क्षेत्र के विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली,और राज्य सरकार की योजनाओं क़ो समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में तेजी लाने की नसीहत अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहीं,और अंचल व प्रखंड के सभी विभागों के योजनाओं क़ा सुचारु रूप से करने पर गंभीरता पूर्व चर्चा की गई,इस दौरान पंचायत स्तर की समस्याओं एवं विकास योजनाओं से विधायक रूबरू हुए.

विधायक ने मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना,शिक्षा, चिकित्सा,अबुआ आवास, मनरेगा,पियेजल,बिजली,जन वितरण प्रणाली,सर्वजन योजना,15वीं वित्त योजना, कृषि, कल्याण विभाग,राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से प्रखंड स्तर पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरना हम सबका दायित्व है, जहां-जहां विकास कार्य अधूरा है वहां विकास करना हैं. वहीं उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोला जायेगा, ताकि लोगों को बाहर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना ना पड़े, वहीं छात्र-छात्राओं के लिए बस चलाने क्षेत्र में पानी की कमी नहीं होने देने की बात कहीं.गलत तरीके से कब्जा किये जा रहें जमीन क़ो बचाने की भी अधिकारियों से बात कही, अंत में कहा कि ग्राम सभा को सशक्त बनाकर छोटी बड़ी समस्याओं को गांव समाज में ही निपटाएं कोर्ट कचहरी थाना से बचें।

इस पूर्व विधायक ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में
विधायक कार्यालय क़ा फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा,उप प्रमुख अंजय बैठा,डीएसपी अमर कुमार पांडे,बीडीओ बिजय कुमार,सीओ जय कुमार राम,जिप सदस्य हिना प्रवीण,विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय खान, प्रदेश महासचिव जमील अख्तर,

वरिष्ठ नेता ऐनुल हक अंसारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता समनुर मंसूरी,रांची विश्वविद्यालय के छात्र नेता सह विधायक प्रतिनिधि हुसैन अंसारी,लालचंद सोनी, गौरीशंकर मनीष कुमार महतो अशोक महतो,मुस्ताक आलम,सहित सभी 32 पंचायत के मुखिया,सरपंच,सहित आनेको गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response