Ranchi Jharkhand

कोई भूखा न रहे के तहत मरहबा ह्यूमन सोसाइटी ने बांटे सैंकड़ों पैकेट खाना

Share the post

मरहबा ह्यूमन सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे “एक कोशिश,,कोई भूखा न रहे” में आज मेन रोड स्थित अंजुमन के सामने जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया इस मौके पर अल्प संख्यक अयोग के वाइस चेयरमैन ज्योति सिंह मथारू और झाखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ( jsca) के वाइस चेयरमैन अजय नाथ शाहदेव मुख्य रूप से मौजूद थे इस मौके पर ज्योति सिंह मथारू ने कहा की मरहबा की ये कोशिश बहुत सराहनीय है वही अजय नाथ शाहदेव ने कहा की मरहबा पिछले कई सालों से समाज में बेहतर काम कर रही है और जरूरतमंदों को खाना खिलाने का जो बीड़ा मरहबा ने उठाया है ये बहुत नेक पहल है और इस काम में मैं भी जरूरतमंदों की खिदमत करना मेरे लिए फख्र की बात है इससे पहले आज के दोनो मेहमानों को पौधा देकर सम्मानित किया गया ,इस मौके पर डॉक्टर असलम परवेज,नेहाल अहमद,शमशाद अनवर, तल्हा हैदरी,परवेज खान,नैय्यर शहाबी,औरंगजेब खान, कैसर एजाज़,जहांगीर आलम,अकील उर रहमान,हाजी मूसा मल्लिक,नजमुल आरफीन,जफर इकबाल,फिरोज आलम, मो शमीम,मौजूद थे,

Leave a Response