All India NewsJharkhand News

दिल्ली में”एक शाम अमीर अकबराबादी के नामअन्तर्राष्ट्रीय मुशायरा एवं अवार्ड फंक्शन आयोजित

Share the post

नई दिल्ली” बीती रात नई आवाज़ और शिखर के बेनर तले तसमिया ओडीटोरियम” जामिया नगर में अवार्ड फंक्शन और अन्तर्राष्ट्रीय मुशायरा “एक शाम अमीर अकबराबादी के नाम” से आयोजित हुआ जिसमें उर्दू साहित्य के जेनविन सेवकों की प्रसंशा करते हुए उनको सम्मानित किया गया।
उदघाटन प्रोफ़ेसर शहपर रसूल,वाईस चेयरमैन, उर्दू एकेडमी, दिल्ली ने किया जबकि अध्यक्षता डॉ‌o सैय्यद फ़रूक़ , प्रेसिडेंट तसमिया ऑल इन्डिया एजूकेशनल एन्ड वेलफ़ेयर सोसायटी ने की। प्रोफ़ेसर शहपर रसूल ने अपने भाषण में कहा कि उर्दू के ऐसे लोग जो सही में उर्दू की सेवा कर रहे हैं उनके जीवन में ही उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की प्रसंशा करनी चाहिए। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि जेनविन लिखने वालों को प्रोत्साहन करना सही नही है बल्कि उनको‌ सम्मानित करना सही है। सम्मानित अतिथि अमीर अकबराबादी ने कहा के इस खास समारोह में शामिल होकर मन प्रसन्न हो गया।ये शाम मेरे लिए एक न‌ भुलाई जाने वाली यादगार शाम है। वर्षों की मेहनत के बाद मुझे फल‌ मिलता हुआ महसूस हो रहा है।
समारोह के प्रथम भाग में विभिन्न विभागों में प्रशंसनीय सेवाएं करने वाले लोगों को अवार्ड और प्रशंसा पत्र दिए गए। इस मौके पर उन्हें शाल भी उढाई गई ।उन में कौ़यत से आमिर क़िदवई , फ़िरोज़ अहमद सिद्दीकी, उर्दू दैनिक “सायबान ” (जावेद रहमानी), मुहम्मद वसीम अंसारी, इस्लाम मलिक और दिल्ली डेन्टल हास्पिटल के नाम शामिल हैं। इस भाग का संचालन खुशबू परवीन ने अपने खूबसूरत अंदाज़ में किया।इस के बाद वसीम झिन्झानवी की नाते पाक से अन्तर्राष्ट्रीय मुशायरे का आरंभ हुआ। इस मौक़े पर देश और विदेश के जिन शायरों ने काव्य पाठ किया उन में प्रोफ़ेसर शहपर रसूल,शैदा अमरोहवी , अमीर अकबराबादी (आगरा), आमिर क़िदवई (कौ़यत), प्रोफ़ेसर मुहम्मद हुसैन (आगरा), शाहिद अंजुम, जब्बार शारिब (झांसी),तहसीन मुनव्वर, सलीम रहबर (झांसी),अजमल आरिफ़ आज़मी (मुम्बई), दिलदार दहलवी, वसीम झिन्झानवी (मुज़फ्फ़रनगर) , इल्मा हाशमी, हामिद अली अख़्तर, और मुशायरा कन्वीनर एजाज़ अन्सारी‌ के नाम शामिल हैं। मुशायरे का संचालन हामिद अली अख़्तर ने किया। अन्त में एजाज़ अन्सारी‌ ने तमाम मेहमानों शायरों और श्रौताओं का शुक्रिया अदा किया

Leave a Response