All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

उकरीद विजाग तापे सहित कई गांवों में जरूरतमंद बुजुर्ग के बीच किया गया कंबल वितरण

Share the post

ठंड में कोई जरूरतमंद ठंड से ठुठरे नहीं ऐ ख्याल सभी को रखना चाहिए:आदित्य प्रसाद

ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी बढते ठंड के बीच बुजुर्ग जरूरतमंदों को कम्बल देकर कुछ ठंड से निजात दिलाने के अपने अभियान के क्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्य सभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने ओरमांझी प्रखंड के उकरीद गांव व बिजाग गांव में कार्यक्रम आयोजित कर उकरीद विजाग लुपुगा पारटुण्डाहोली पिपराबण्डा सहित कई गांवों के सैकड़ों बुजुर्ग जरूरतमंद महिला पुरुषों के बीच कम्बल वितरित किया


और मौके पर उपस्थित बुजुर्ग से आशिर्वाद मांगते हुए राज्य सभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने कहा आपके‌ ही आशिर्वाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबके सेवा भलाई विकास करने के लिए दिन रात काम करते रहते हैं और उन्ही के मार्गदर्शन में गांव गांव में जाकर कम्बल वितरित काम कर रहे हैं उन्होंने सभी लोगों से आह्वान इस तरह के पुनित काम में अपना योगदान जरूर दें

मौके पर भाजपा नेता अमरनाथ चौधरी मानकी राजेंद्र साही ओरमांझी प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष व पंचायत के मुखिया दीपक बडाईक राजेश गुप्ता अलखनाथ महतो अमित साहू शशीभुषण कामेश्वर महतो कृष्णा नन्दन मुण्डा मनमोहन बेदिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Response