शहीदों की कुर्बानियां व्यर्थ न जाने दें : दयानंद कुमार
रांची। राजधानी रांची के कर्बला चौक स्थित होपवेल हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानन्द कुमार ने झंडोत्तोलन किया। राष्ट्रगान के साथ झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर अपने संबोधन में थाना प्रभारी ने कहा कि आज का दिन उन वीर शहीदों को स्मरण करने का दिन है, जिन्होंने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए हमें क्रूर ब्रिटिश शासकों से मुक्ति दिलाई। जंगे ए आजादी में देश के कई वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानियां दी। इस मौके पर देश सेवा का संकल्प लेना उन वीर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
वहीं, होपवेल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. शाहबाज आलम (एडवांस लेप्रोस्कोपिक गैस्ट्रो एवं जनरल सर्जन) ने कहा कि देश के लिए कुर्बान होने वाले अमर शहीदों की बलिदान के कारण हम आजाद देश में आजादी का जश्न मना पा रहे हैं। जब तक यह देश रहेगा।
वीर शहीदों की याद में तिरंगा शान से लहराते रहेंगे। इस मौके पर डॉ.नेहा अली (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) ने झारखंडवासियों समेत देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। आए हुए सभी लोगों के बीच मिठाई बांटी गई।
इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंधक गुफरान, अंबर, मोहम्मद सजूद अहमद, मुकेश, रमन,आकिफ, राहुल, शादाब, रुखसार, नीलम, रजनी,सुनीता, बबीता, विद्या,सोनमनी, प्रतिभा, पार्वती और रहनुमा सहित अन्य उपस्थित थे।