Saturday, October 5, 2024
Blog

मेकाॅन में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

रांची। मेकॉन के मुख्यालय तथा सीएसआर पवेलियन, श्यामली कॉलोनी में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मेकॉन के मुख्यालय में मुकेश कुमार, निदेशक (वित्त) ने तिरंगा फहराया।

सीएसआर पवेलियन में कार्यक्रम की शुरुआत मेकॉन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय कुमार वर्मा द्वारा तिरंगा फहराने के साथ हुई। इसके बाद जवाहर विद्या मंदिर (जेवीएम) स्कूल के विद्यार्थियों तथा मेकॉन के कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया और विभिन्न देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर संजय कुमार वर्मा ने उपस्थित जनसमूह को बधाई दी तथा मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी। श्री वर्मा ने मेकॉन की विभिन्न परियोजनाओं तथा राष्ट्र के विकास में उनके योगदान के बारे में भी चर्चा की तथा सभी से अपने-अपने क्षेत्रों में समर्पण के साथ कार्य करने का आग्रह किया ताकि राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके।

निदेशक (वित्त) मुकेश कुमार, निदेशक (तकनीकी) अमित राज, निदेशक (परियोजनाएं) पीके दीक्षित, मुख्य सतर्कता अधिकारी डॉ. सतीश कुमार, कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधकगण तथा मेकॉन के कर्मचारी समारोह के दौरान उपस्थित थे। समारोह में जेवीएम, श्यामली के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया तथा सांस्कृतिक नृत्य एवं ड्रिल का प्रदर्शन किया।

निगमित संचार विभाग के प्रभारी देवाशीष वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया तथा सभी को पुनः स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के समापन के बाद इस्पात अस्पताल के मरीजों को फलों की टोकरियां वितरित की गईं।

Leave a Response