इमाम को तोहफा में मिला sp shine 125cc दो पहिया वाहन, खुशी से खिले चेहरे


आज दिनांक 28/03/2025को वक्त अलविदा जुम्मा के बाद मस्जिद ए बेलाल मुरमा के इमाम जनाब मौलाना मजहर आलम साहब को बुके देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा sp shine 125cc दो पहिया वाहन दिया गया। अंजुमन इस्लामिया मुड़मा के नवजवानों एवं ओहदेदारों की सोच है कि मस्जिदों के इमाम बहुत मामूली तनख्वाह पर काम करते हैं एवं सालों भर इमामत करते हुए कौम की खिदमत भी करते हैं।

कम तनख्वाह पाने वाले मस्जिद के इमामों के लिए वाहन लेना आज एक सपना बन गया है, अंजुमन इस्लामिया मुड़मा के नवजवानों एवं ओहदेदारों की सोच एक मिसाल बने, और सालों भर इमामत करने वालों का हौसला अफजाई भी हो,साथ ही साथ उन्हें मान सम्मान भी मिले। इससे पहले बुके देकर एवं माला पहनाकर मौलाना मजहर आलम को सम्मानित भी किया गया , साथ ही साथ मांडर प्रखंड अंजुमन इस्लामिया के खजांची मौलाना एनामुल, मौलाना तज्जमुल, हाजी हसमुद्दीन, हाजी हनीफ, हाजी अमानत, हाजी अल्ताफ,

हाजी मंजूर,सहित मुरमा अंजुमन के सदर सिदिक अंसारी,खजांची आशिक अंसारी ,नज़बुल अंसारी,कमरुद्दीन अंसारी,यासीन अंसारी, को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया। अंजुमन इस्लामिया मुड़मा के सदर सिदिक अंसारी सेक्रेटरी हाजी हसमुद्दीन एवं खजांची आशिक अंसारी तथा रांची जिला मोमिन कान्फ्रेंस के अध्यक्ष जनाब शमीम अख्तर आजाद द्वारा वाहन की चाभी इमाम साहब को सौंपी गई। इस अवसर पर शीन अख्तर,रेहान ,महमूद, सुहैल,sahamat, सज्जाद,सफीक,अमन, माज,आसिफ,साहिल, इमरान,नौखेज,दानीस, तौसीफ, मेराज,मनौव्वर,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
