All India NewsGiridih NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

खोरीमहुआ मस्ज़िद में काली पट्टी बांधकर सारे मुसलमानों ने नमाज अदा कर वक्फ बिल का विरोध किया

Share the post

गिरीडीह जिले के खोरीमहुआ में शुक्रवार को अलबतदा जुम्मे में मौके पर नमाजियों ने मक्की मस्जिद में काली पट्टी बांधकर वक्फ रमजान के आखिरी जुम्मे की नमाज़ अदा की। जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम संगठनों ने वक्फ संशोधन बिल का मस्ज़िद के ठीक सामने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ विधेयक का विरोध में वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध किया ।

इस मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तथा जमीयत उलेमा-ए-हिन्द समेत अन्य संगठनों का आरोप है कि ये बिल मुस्लिम समुदाय के।खिलाफ है ।जो किसी भी सूरत में पास नही होने दिया जाएगा।कहा कि पूर्वजो के8 जमीन अल्लाह के नाम पर वक्फ किया गया है जिसे केंद्र की सरकार छीनना चाहती है । उनकी मस्जिदों और कब्रिस्तानों को हड़पना चाहती है ।मौके पर जमीयत उलेमा हिन्द के जिला उपाध्यक्ष मो इल्यास मजाहिरी ,स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नसीम राही,मक्की मस्जिद ख़ोरी महुआ के इमाम मो असफाक कासमी ,सदर सोहैल अहमद,पूर्व सदर मुख्तार आलम,सेक्रेटरी अख्तर अंसारी,आदर्श युवा क्लब के अध्यक्ष सद्दाम अंसारी,मो इस्लाम,गुलाम मुस्तफा,मौलाना मुजाहिद,हाफिज सनाउल्लाह,अब्दुल रसीद, मो इरफान,मो इयासी,फैयाज ,मो हनीफ,आदि दर्जनो लोगो मौजूद थे ।

Leave a Response