All India News

पतरातू और आसपास क्षेत्र के मस्जिदों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अकीदत के साथ अदा की रमजान उल मुबारक की अलविदा जुम्मे की नमाज

Share the post

पतरातू,
पतरातू और आसपास क्षेत्र के मस्जिदों में शुक्रवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अकीदत के साथ अदा की रमजान उल मुबारक के अलविदा जुम्मे की नमाज। इस अवसर पर क्षेत्र के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की। वहीं मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए अकीदतों की भीड़ उमड़ पड़ी।अलविदा की नमाज में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी।

क्योंकि मुस्लिम धर्म में अलविदा जुम्मा को अल्लाह ने खास बताया है। ऐसे तो जुम्मे की नमाज पूरे साल खास होती है। लेकिन रमजान जैसे पाक महीने पर यह और भी खास बन जाता है I रमजान उल मुबारक महीना अब रुखसत ले रहा है। रहमतों, बरकतों वाला यह महीना सभी को आपस में प्यार मोहब्बत और अल्लाह के बताए हुए मार्ग पर चलना सिखाता है।इधर मस्जिदों में इमामों ने अपने तकरीर में पंचवक्ती नमाज अता करने और जकात के महत्व के बारे में बताया। अलविदा की नमाज तालाटांड़, सोलिया, पलानी, उचरिंगा, के मस्जिद में इमामों ने अलविदा जुम्मे की नमाज पढ़ाई।

पतरातू से गुलाम सरवर की खास रिपोर्ट

Leave a Response