All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

प्रदेश के शिक्षकों का ग्रेट 4 में प्रमोशन 15 जनवरी तक संपन्न, नहीं तो आंदोलन :संघ

Share the post

प्रदेश कार्यसमिति में अहम निर्णय शिक्षकों को MACP लाभ देने व एक-एक छे के वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की गई।

आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कचहरी स्थित शिक्षा परिसर रांची में संपन्न हुई। संघ के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि सर्वसम्मति से तय पाया कि प्रदेश के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों के ग्रेड 4 में प्रमोशन 15 जनवरी तक जिला द्वारा संपन्न नहीं किया जाता है तो एक बार फिर बड़े आंदोलन किया जाएगा साथ ही कार्मिक विभाग के निर्देशनअनुसार उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद के प्रमोशन हेतु वरीयता निर्धारित किया जाए।चुनाव के पूर्व शिक्षक को एमएसपी लाभ देने हेतु आगे की करवाई की संचिका बढ़ाई जाए। 1.1.2006 के उत्क्रमित वेतन विसंगति को दूर किया जाए।आज की बैठक में अनूप केसरी राममूर्ति ठाकुर मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद असदुल्लाह संतोष कुमार दीपक दत्ता रमेश कुमार सुधीर दुबे सुनील दुबे दिलीप श्रीवास्तव सलीम सहाय अमरेश कुमार सिंह सच्चिदानंद सिंह अजय कुमार विभूति कुमार निरंजन कुमार प्रवीण कुमार संजय कुमार राजेश कुमार अरुण कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Response