सिकीदीरी घाटी में स्कूली बच्चों से भरा बस पलटा,23 बच्चे हुए जख्मी, मेदांता में चल रहा हैं इलाज


एजुकेशन टूर पर हुडरू फॉल जा रहें थे बच्चे
ओरमांझी(मोहसीनआलम)-हुडरू फॉल जल प्रपात शैक्षणिक टूर में घूमने राइजिंग पब्लिक स्कुल कोडरमा से आ रहा बस गाड़ी नंबर जेएच 02बीबी 8854 सिकीदीरी थाना क्षेत्र के सिकीदीरी घाटी के डॉक्टर मोड़ के पास शनिवार को दिन के लगभग 12बजे
अनियंत्रित हो क़र पलट गया,जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया, घटना के बाद मौके पर चीख पुकार से अफरा तफरी मच गया,पलटे गाड़ी से बड़ी मुस्क्कत के बाद स्कूली बच्चों को बाहर निकाला गया.जिसमें बस में सवार 23 बच्चे जख्मी हो गए.घटना के बाद बस क़ा चालक मौके से फरार हो गया.घटनास्थल पर पहुंची सिकीदीरी पुलिस टीम के सौरभ सिँह और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायल स्कूली बच्चों को मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया.जहां डाक्टरों द्वारा बच्चों का इलाज के उपरांत उन बच्चों को घर भेज दिया गया,

जिन्हें कम चोट लगा था.अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि बच्चे खतरे से बाहर हैं.बच्चों को इलाज के साथ प्रबंधक द्वारा खाने-पीने की भी व्यवस्था दी गई थी.वहीं स्कुल के शिक्षक अविनाश कुमार ने बताया की बच्चों को मामूली चोट आया हैं .दो बच्चोँ के हाथ में ज्यादा चोट लगी हैं.जिन बच्चोँ क़ा मामूली चोट लगा हैं उन सभी बच्चों को अभिभावकों के अस्पताल पहुंचने के बाद उपचार के उपरांत घर भेज दिया गया।जबकि पांच बच्चों का मेदांता में इलाज चल रहा है,शनिवार की शाम घायल बच्चोँ से मिलने कोडरमा के विधायक नीरा यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे थे।

