रांची: अमन युथ सोसाइटी के द्वारा रांची में पहली बार ऐतिहासिक पद यात्रा देखने को मिलेगा। यह पदयात्रा में अमन यूथ सोसाइटी के तत्वाधान में रांची लोकसभा चुनाव के निमित्त विभिन्न पंचायत, कमेटी, सामाजिक संस्था का एक विशाल संकल्प सभा सह पद यात्रा कार्यक्रम रखा गया है। यह पद यात्रा सुबह 10 बजे रतन टॉकीज चौक से शुरू होकर हिंदपीढ़ी होते हुए माली टोला चौक नियर अमन कामयूनिटी हॉल मुजाहिद नगर पहुंचेगी। जहां पहुंचकर विशाल संकल्प सभा में तब्दील हो जाएगा। अमन यूथ सोसाइटी के संरक्षक सह पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम ने कहा कि इस पदयात्रा देखने लायक होगा। यह पदयात्रा ऐतिहासिक होने जा रहा है। वह इसलिए की जनता अब जाग चुकी है। लोग अपने हक के लिए सड़क पर उतरकर इस पदयात्रा का हिस्सा बन रहे हैं। मोहम्मद असलम ने कहा कि इस पदयात्रा और विशाल संकल्प सभा की तैयारी कई दिनों से चल रही थी जो लगभग पूरी हो गई है। वहीं अमन युथ सोसाइटी के मीडिया प्रभारी नदीम इकबाल ने कहा कि पदयात्रा और विशाल संकल्प सभा की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह पदयात्रा और विशाल सभा ऐतिहासिक होने जा रहा है। सिर्फ हिंदपीढ़ी ही नहीं बल्कि इसके आसपास के दर्जनों मोहल्ला के लोग इस पदयात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस विशाल संकल्प सभा के मंच पर मौलाना युसूफ, राजन कश्यप, राजू लकड़ा, दीपू गाड़ी, श्यामलाल गुप्ता, भुट्टो भाई, आफताब आलम, परवेज आलम, साहब खान, मुख्तार अहमद, हाजी फिरोज जिलानी, मुन्ना अल्तमश, दीपू सिंह, हुस्ना आरा, मुजीब कुरैशी, कलाम खान, शत्रुघन यादव, नाजिया असलम, सोनी परवीन, साजदा खातून, मोहम्मद असलम, कुमार राजा, दीपू सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, इंडी एलायंस की उम्मीदवार यशस्विनी सहाय, पूर्व पार्षद संजू भाई, नदीम इकबाल, इस विशाल संकल्प सभा के मंच पर नजर आएंगे। और इस विशाल संकल्प सभा को कामयाब बनाने के लिए अमान यूथ सोसाइटी की पूरी टीम रहेगी।
You Might Also Like
बारिश में पतरातू और आसपास के दर्जनों गांव में शान व शौकत से निकाला जुलूस ए मोहम्मदी
पतरातु।अनवरत बारिश में पतरातू और आसपास के दर्जनों गांव में शान व शौकत से मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सोमवार को जुलूस...
नूर वाला आया है नूर ले कर आया है से गूंज उठा झारखंड
संवाददातानूर वाला आया है, नूर लेकर आया, सारे आलम में ये देखो कैसा नूर छाया.. के नारे से सोमवार को...
ईद मिलादुन नबी के मौके पर ह्यूमन वेलफेयर में किया रक्तदान शिविर का आयोजन
ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट के द्वारा जशन ए ईद मिलादुन नबी के अवसर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज़ाद...
डोरंडा महाविद्यालय की अतिथि शिक्षिका (गेस्ट फैकेल्टी) डॉ तस्नीमा परवीन का हुआ निधन
झारखंड अतिथि शिक्षक संघ ने शोक व्यक्त किया।। डोरंडा महाविद्यालय में पिछले 7 वर्षों से कार्यरत उर्दू विभाग की अतिथि...