Saturday, October 12, 2024
Ranchi News

इराकी गर्ल्स स्कूल में गणतंत्र दिवस पर झण्डातोलन

रांची: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर इराकी गर्ल्स स्कूल , कर्बला चौक ,रांची गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जमीयतुल इराकीन रांची के महासचिव सैफुल हक़ ने तिरंगा फहरा कर किया। इस अवसर पर बच्चों देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। अलिसा परवीन और निकहत परवीन ने 26 जनवरी की अहमियत पर तकरीर कर लोगों को बताया, कहा की 26 जनवरी 1949 को भारतीय संविधान बनकर तैयार हो गया था। इसे बनाने में दो वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा। 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान को लागू किया गया। यह दिन हमारे लिए बड़े गर्व का दिन है। नूरी यास्मीन ने कलाम पाक की तिलावत से कार्यक्रम का आगाज किया।

छात्राओं को टीचर जूही नाज, शाकरा तरन्नुम,नाहिद परवीन, अफसा परवीन बुशरा सदफ, का साथ मिला ।कार्यक्रम में आए मेहमान समी आजाद और पूर्व सदर सिराजुद्दीन ने भी गणतंत्र दिवस पर अपनी बातें रखी। कमिटी के तरफ से मेहमानों एवं छात्राओं को मिठाईयां बांटी गई। मौके पर सैफूल हक (महासचिव) मोहम्मद गियास उदीन (संयुक्त सचिव), कोषाध्यक्ष मुजाहिद सोहेल, कार्यकारिणी सदस्य (आमला मेम्बर ) अरसद शमीम, जावेद शहज़ाद ,मुजाहिदुल इस्लाम, मो उसामा, कमाल उददिन, परवेज आलम, निगरा के अफरोज आलम, मेहमानों में पूर्व सदर सिराजुद्दीन, सामी आजाद, इनामुल हक, फारूक ए आज़म, अब्दुल मनान, अरशद कमाल,नैयर परवेज़ , परवेज आलम राजू, जकी अहमद, सरवर खान आदि थे।

Leave a Response