Saturday, October 5, 2024
Blog

गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव आज

रांची : गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल रांची का वार्षिक समारोह शनिवार 17 अगस्त को 2:00 बजे से स्कूल ऑडिटोरियम में मनाया जाएगा. इस वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि गुरु नानक स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह,उपाध्यक्ष कर्नल विजय सिंह सचिव परमजीत सिंह टिंकू होंगे. यह जानकारी प्रेस वार्ता में स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर कैप्टन सुमित कौर,वॉइस प्रिंसिपल सोनिया कौर,हेड मिस्ट्रेस हरप्रीत कौर, रंजीत कौर और अमन सिंह ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने कहा कि इस वार्षिक उत्सव में क्लास सिक्स से 12 के लगभग 600 बच्चे शामिल होंगे जहां कलरफुल सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जो भारत के संस्कृति पर आधारित होगी, वूमेन एंपावरमेंट और सोशल कॉजस पर भी कई कार्यक्रम, भांगड़ा योगा, ट्रिब्यूट टू आर्म्ड फोर्सज,फ्यूजन ऑफ क्लासिकल डांस समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस वार्षिक उत्सव में स्कूल के द्वारा ई न्यूजलेटर का भी विमोचन किया जाएगा.

Leave a Response