इक्फ़ाई विश्वविद्यालय झारखंड में धूमधाम से मनायागया स्वतंत्रता दिवस
राष्ट्र हित सर्वोपरि : कर्नल जीवन कुमार सिंह
स्वतंत्रता सेनानियों के पदचिन्हों पर चलना अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: प्रो.(डॉ.) रमन कुमार झा
रांची। इक्फ़ाई विश्वविद्यालय झारखंड में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि झारखंड पुलिस में एसपी (एसटीएफ) कर्नल जीवन कुमार सिंह थे। सरकारी पंजीकृत पेटेंट वकील मनोज कुमार चौहान भी इस अवसर पर उपस्थित थे। दिन की शुरुआत मातृभूमि के सम्मान और श्रद्धांजलि के साथ “तिरंगा” फहराने से हुई। कुलपति प्रो. (डॉ.) रमन कुमार झा ने अपने प्रेरक भाषण और मातृभूमि और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि कर्नल जीवन कुमार सिंह ने सीमा पर सेवा करने के अपने अनुभव और अपने करियर की रोमांचक यात्रा को साझा किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को इससे प्रेरणा मिली।
रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) जेबी पटनायक और डीन एकेडमिक्स- प्रो.अरविंद कुमार ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का समापन डीएसडब्ल्यू- डॉ. एस चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में छात्रों, कर्मचारियों और आसपास के गांवों के बच्चों ने भाग लिया।