Jharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

एन एस फिटनेस यूनिसेक्स जिम का हुआ उद्घाटन

oplus_3276800
Share the post
oplus_3276800

ट्रेंड इंस्ट्रक्टर और आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम जिससे आसपास के लोग फायदा उठा सकते हैं

रांची : डोरंडा तुलसी चौक, रांची मे एन एस फिटनेस जिम का उद्घाटन संचालक के पिताजी नईम आलम ने विधिवत रूप से किया। मौके पर संचालक समीर, साबिर,तनवीर और मुमताज ने कहा कि सुबह 6:00 से 10:00 तक पुरुषों के लिए और 11:00 से 1:00 तक महिलाओं के लिए 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक जिम खुला रहेगा. यहां कम चार्ज में सारी आधुनिक सुविधाएं जिम करने वालों को दी जा रही है ₹700 महीना और कार्डियोलॉजी के साथ 850 रुपए महीना चार्ज लिया जा रहा है इसके अलावा 3 महीने का कार्डियोके साथ 2400, बिना कार्डियो 1900,6 माह का 4500 कार्डियो के साथ 3600 बिना कार्डियो

,सालाना 8400कार्डियों,बिना कार्डियो के 6500 चार्ज किया जा रहा है.. उन्होंने कहा की अत्याधुनिक उपकरण तथा सुविधाओं से सुसज्जित यह जिम युवाओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि उक्त जिम व्यायाम और शरीर के फिटनेस के लिए बेहतर है। मौके पर पिंटू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.उन्होंने कहा की जिम के माध्यम से युवाओं को कसरत करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की जरूरत वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है। डोरंडा क्षेत्र में जिम को खोला जाना क्षेत्र के लिए खुशी की बात है। इसके खुलने से आस पास के लोग भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे। इस मौके पर मोहम्मद अंसार, तबरेज अंसारी, इरफान,तस्लीम खान समेत कई विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे

Leave a Response