Saturday, July 27, 2024
Bokaro News

राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का वाहिद खान ने किया स्वागत

 

रांची: सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मानहानि केस में राहुल गांधी की 2 साल की सजा को रोक लगाने पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव एवं चास नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह जीत न्याय और सच्चाई की जीत है। अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि वायनाड की जनता को इसके लिए बधाई है क्योंकि जल्दी ही राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता भी बहाल होगी। केंद्र सरकार कितना भी राहुल गांधी को फसाने की कोशिश कर ले। पर जीत हमेशा सच्चाई की होती है । जो आज हुई है। अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि राहुल गांधी 2024 में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। राहुल गांधी आंधी हैं और आंधी को कोई नहीं रोक सकता है। केंद्र सरकार कि मोदी सरकार कितना भी राहुल गांधी को फंसाने के लिए हथकंडा अपना लें लेकिन वो राहुल गांधी का कुछ नहीं बिगाड़ सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी के मानहानि केस में सजा पर रोक पर कांग्रेस पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है।

Leave a Response