Saturday, July 27, 2024
Bokaro News

12 नवंबर को कथारा में एदार ए शरीया तहरीके बेदारी कांफ्रेंस को लेकर चलकरी में बैठक

चलकरी बोकारो :- गत दिसम्बर 2022 से देश के मुस्लिम समुदाय के विकास और इन के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित बिहार, झारखंड, बंगाल, उडीसा व छत्तीसगढ़ राज्यों के प्रत्येक जिलों में चलाई जा रही एदारे शरिया तहरीके बेदारी व इस्लाहे मुआशरा कांफ्रेंस यानी समाज सुधारक अधिवेशन के पांचवें चरण के बीच झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कांफ्रेंस पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसुल बलयावी के नेतृत्व में हो रही है इसी कडी में बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत कथारा फुटबाल मैदान में 12 नवम्बर 2023 दिन रविवार समय 9 बजे दिन से “एदार ए शरीया तहरीके बेदारी व इसलाहे मोआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है जिस की तय्यारी के सिलसिले में चलकरी अंजुमन कमेटी की जानिब से एक अहम बैठक मदरसा हॉल में रखी गयी इस बैठक की सदारत आली जनाब मौलाना हाशिम कादरी साहब खतीब व इमाम जामा मस्जिद चलकरी ने किया बैठक को खिताब करते हुए सेक्रेटरी जनाब गुलाम हैदर साहब ने कहा कि आज इस हालात में एदारे शरिया की जानिब से मुल्क के मुसलमानों को बेदार करने की ये कोशिश है इंशा अल्लाह एक दिन जरूर कामयाब होंगे। इस बैठक को खिताब करते हुए सदर जनाब समीर आलम साहब ने कहा कि 12 नवंबर को कथारा फुटबॉल ग्राउंड में होने वाले कॉन्फ्रेंस को हम सब मिलकर हर हाल में कामयाब बनाएंगे , इस बैठक को जनाब मौलाना इसराफिल साहब, जनाब हाफिज इस्तियाक साहब, जनाब हाफिज शिबली जनाब गुलाम दस्तगीर ने अपने नेक मशवरों से नवाजा आख़िर में जनाब हसन बाबू साहब ने इस तहरीके बेदारी के उद्देश्यों पर रोशनी डालते हुए ये कहा कि हमें एदारे शरिया का शुक्र गुजार होना चाहिए कि इतने बड़े काम को अंजाम देने के लिए मुल्क भर से उलेमाए कराम हमारे छेत्र में तशरीफ़ ला रहे हैं ताकि समाज मजबुत हो सके ये बहुत बड़ी बात है फिर एक 21 सदस्यों की एक तयारी कमेटी चलकरी बन गई है जो इस प्रोग्राम को कामयाब करने में केंद्रीय तैयारी समिति बेरमो अनुमंडल के नेतृत्व में कामयाब किया जा सके, बैठक में पुरे छेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की गई है कि अपने अपने एलाके में कॉन्फ्रेंस की तैयारी करें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में तहरीके बेदारी में शिरकत कर सवाब हासिल करें।

Leave a Response