यूनानी डॉक्टर हाफिज नवाब नेसार खान का इंतेकाल बरियातू कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक


रांची: यूनानी डॉक्टर हाफिज नवाब नेसार खान (70) का निधन हो गया। (इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहे राजीओंन)। मिट्टी मंज़िल आज 18 मार्च 2024 दिन के दस बजे बरियातू क़ब्रिस्तान में नमाज़ जनाजा अदा की गई और वहीं सुपुर्द ए खाक किया गया। लोगों ने कहा कि डॉक्टर साहब जितने अच्छे डॉक्टर थे उतना ही अच्छे उनका दिल था। खामुशी के साथ काम करने वाले थे। ज्ञात हो की डॉक्टर साहब बरियातू स्तिथ अपने आवास पर आखरी सांस ली। जैसे ही लोगो को पता चला कि डॉक्टर साहब का इंतकाल हो गया तो लोग उनके घर के तरफ चल पड़े। यह अपने पीछे एक बेटा डॉक्टर गुलाब खान, बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके दोस्त फिरदौस रजा खान ने अपने आंसुओ को छुपाते हुए कहा कि यह बहुत नेक और हमदर्द इंसान थे। यह ऐसा शख्स था जो हमेशा दूसरों के भलाई के लिए मरता। हजारों साल नर्गिस अपनी बे नूरी पे रोती है, बड़ी मुश्किल से होता है, चमन में दिदावर पैदा। मिट्टी मंजिल में शामिल होने वालो में फिरदौस रजा खान समेत सैंकड़ों लोग थे।

