All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

टोकीसुद रेलवे स्टेशन को गति शक्ति मल्टी – मॉडल कार्गो टर्मिनल की मिली स्वीकृति : महेंद्र महतो

Share the post

गुलाम सरवर संवाददाता

लगभग सौ करोड़ रूपया का होगा खर्च।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता श्री महेंद्र कुमार महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पतरातू प्रखंड के पालु पंचायत के टोकीसुद रेलवे स्टेशन के विकास के लिए रेल मंत्रालय भारत सरकार ने गति शक्ति मल्टी – मॉडल कार्गो टर्मिनल योजना की स्वीकृति दे दिया। इस योजना के तहत टोकीसुद रेलवे स्टेशन के विकास के लिए लगभग सौ करोड़ रूपया खर्च करने की स्वीकृति दी। श्री महतो ने आगे बताया कि टोकीसुद रेलवे स्टेशन में रेलवे की खाली पड़ी भूमि के विकास के लिए भी 35 वर्षों के लिए लीज पर निजी कंपनियों की भी देने की योजना बन गई जिसमें रेलवे साइडिंग का विकास किया जाए। श्री महतो ने आगे बताया कि पहले से ही टोकीसुद में 110 करोड़ रुपए की लागत से रेल ओवर ब्रिज एवं 7. 20 किलोमीटर बाईपास नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। श्री महतो ने आगे बताया कि टोकीसुद -1 कोल ब्लॉक को एनएमडीसी भारत सरकार को आवंटन कर दिया गया है टोकीसुद कोल ब्लॉक 2 को भी आवंटन कर दिया गया है। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि आने वाले दिन में टोकीसुद रेलवे स्टेशन एक अलग पहचान बनाने जा रही है और इसके साथ-साथ पालु पंचायत का भी विकास होने जा रही है और हजारों लोगों को रोजगार से भी जोड़ने जा रहा है टोकीसूद रेलवे स्टेशन ।

Leave a Response