All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

ह‍ियरजैप के 24वें केंद्र का भव्‍य उद़घाटन

Share the post

रांची : आपको बताते हुए बहुत खुशी हो रही है क‍ि हियरजैप ने रांची में अपने एक और भव्‍य सेंटर का शुभारंभ क‍िया। ह‍ियरजैप का रांची में यह चौथा और ब‍िहार-झारखंड में 24वां केंद्र होगा। इस केंद्र पर सुनने और बोलने की सभी समस्‍याओं का समाधान उपलब्‍ध है। व‍िश्‍व स्‍तरीय मशीनों के माध्‍यम से नवजात श‍िशुओं से लेकर वयोवृद़धों, द‍िव्‍यागों तक की हर जांच व‍िशेषज्ञ आड‍ियोलाज‍िस्‍ट यहां खुद करते हैं ताक‍ि सबसे शानदार और सटीक इलाज हो पाए।


ह‍ियरजैप सुनने और बोलने की समस्‍या का समाधान देने वाली ऐसी कंपनी है ज‍िसकी इकाइयां देश भर में फैली हुई हैं। देश के दस राज्‍यों में स्‍थाप‍ित 150 सेंटरों में 200 से अध‍िक व‍िशेषज्ञ आड‍ियोलाज‍िस्‍ट यहां अपनी सेवा देते हैं। आज तक लाखों लोग इन केंद्रों पर आकर सुनने और बोलने की समस्‍या का समाधान पा चुके हैं। ब‍िहार और झारखंड में पूर्व में कार्यरत स्‍पीच एंड ह‍ियर‍िंग केयर ने हाल ही में इस कंपनी के साथ अपना मर्जर क‍िया है और अब ह‍ियरजैप की व‍िशेषज्ञता का लाभ देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह इन दोनों राज्‍यों के लोग भी उठा रहे हैं। स्‍पीच एंड ह‍ियर‍िंग केयर के डायरेक्‍टर अनुराग कुमार ने कहा क‍ि हमें बहुत खुशी है क‍ि ह‍ियरजैप के साथ म‍िलकर हम और बेहतर सेवा लोगों को दे पा रहे हैं।

दोनों कंपन‍ियों का ब‍िजनेस अब करीब सौ करोड़ के सालाना टर्न ओवर के करीब पहुंच गया है। ह‍ियरजैप के फाउंडर राजा ने कहा क‍ि हमारे ल‍िए यह व‍िशेष उपलब्‍ध‍ि है क‍ि ब‍िहार-झारखंड में अपनी सेवा से हजारों लोगों को संतुष्‍ट करने वाली स्‍पीच एंड ह‍ियर अब हमारे साथ जुड़ चुकी है। उनके हुनरमंद आड‍ियोलाज‍िस्‍ट हमारे मजबूत नेटवर्क और तकनीक के साथ न‍िश्‍च‍ित तौर पर इस क्षेत्र में कामयाबी का झंडा गाड़ेंगे। व‍िश्‍व प्रस‍िद़ध फ‍िल‍िप्‍स ब्रांड के एआई आधार‍ित ह‍ियर‍िंग एड (श्रवण मशीन) सभी केंद्रों पर उपलब्‍ध है। कंपनी ने सोनू सूद को अपना ब्रांड एंबेस्‍डर बनाया है।

Leave a Response